चंडीगढ़: कृषि अध्यादेशों के खिलाफ भारतीय किसान युनियन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने आज दशहरे पर पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के पुतले जलाने का एलान किया था लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि सभी भाइयों को सूचित किया जाता है कि आज दशहरे पर रावण की जगह मोदी के पुतले जलाने का प्रोग्राम बनाया गया है लेकिन पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा दिए हैं और हमारे बहुत से कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है मुझे भी पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
मेरे को भी गिरफ्तार किया जा सकता है मेरी सभी किसान भाइयों से प्रार्थना है कि हमें ईट का जवाब पत्थर से देना है अगर यह हमें जिले में जाकर पुतला ना भी फूकने दें तो आप सब ने अपने अपने गांव में मोदी के पुतले जलाने हैं और ज्यादा से ज्यादा वीडियो वायरल करने हैं।
Post A Comment:
0 comments: