नई दिल्ली- देश में दरिंदगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है जहां के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा से गैंगरेप कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। ये घटना कल शाम की है जब खेतो में घास काटने गई थी तभी कुछ दरिंदे वहाँ आ गए और उन्होंने छात्रा का पहले हाथ-पैर बांधा। फिर उसे दवा पिलाई। बाद में घटना को अंजाम देने के बाद उसे कीचड़ में ही मुंह के बल मिट्टी में दबा दिया, ताकि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो जाए।
कल शाम स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में सड़क जाम किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को अपने साथ ले जाने लगी तब गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस की गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस किसी तरह से रेपिस्टों को ग्रामीणों से बचा अपने साथ ले गई।
Post A Comment:
0 comments: