नई दिल्ली- कोरोना लॉकडाउन के समय देश में अपराध बहुत हो गए थे लेकिन जब से सब कुछ लगभग खुल गया है तबसे देश में बलात्कार की बाढ़ सी आ गई है। देश के कई राज्यों से गैंगरेप की ख़बरें आ रहीं हैं। हाथरस के बाद अब उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक युवती से गैंगरेप की खबर है। बुद्धवार हुई इस बारदात में युवती की मौत हो चुकी है। इस युवती का भी रात में ही अंतिम सस्कार कर दिया गया। दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ 22 वर्षीय युवती एक प्राइवेट फर्म में काम करती थी। बुद्धवार को काम पर गई युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और युवती के परिजनों ने फर्म से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। कुछ देर बाद युवती रिक्शे से घर आई तो हालत खराब थी। युवती के हाथ में ग्लूकोज चढाने वाला कैनुला लगा हुआ था। परिजन तुरंत लड़की को अस्पताल लेकर गए. लेकिन लड़की की रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने अपनी तहरीर में दो लड़कों पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि इन लड़कों ने हमारी लड़की का इलाज कराया। इन लोगों ने लड़की के साथ बलात्कार किया है। जब लड़की की हालत खराब हुई तो उन लोगों ने उसे घर भेज दिया।
#UttarPradesh| 22-year-old Dalit woman gang raped in UP's #Balrampur after being given "lethal injection." The young woman died on the way to the hospital. Two accused in the case have been arrested.Another horrible case of gang rape in UP after #Hathras incident. pic.twitter.com/wSoxiqdHHs
— Mojo Story (@themojo_in) September 30, 2020
इस केस में कई तरह की अफवाहें है जिनमे कहा जा रहा है कि इस युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई थी लेकिन पुलिस ने ऐसे किसी बात से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और मृतक युवती के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया है।
इस ट्वीट को लिखते वक्त मेरे हाथ कांप रहे हैं। गम, गुस्सा और क्षोभ से स्तब्ध हूं। अब बलरामपुर में, हाथरस से भी भयानक वारदात हुई है। दलित समाज की एक बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। दोनों पैर तोड़ दिए गए। कमर तोड़ दी गई। मुंह बंद करने के लिए घातक इंजेक्शन ठूंस दिया। और फिर हत्या कर दी।— Brajesh Misra (@brajeshlive) September 30, 2020
Post A Comment:
0 comments: