फरीदाबाद 31 अक्टूबर। सैक्टर-9-10 रोड स्थित स्व. विकास चौधरी के कार्यालय पर भगवान वाल्मीकि जयंति मनाई गयी । समाज के गणमान्य व्यक्तियों व अनेक युवा साथियों ने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। सभी साथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं श्रीमती इंदिरा गांधी को भी याद किया। युवा नेता गौरव चौधरी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने हमें काम, क्रोध, मोह से दूर रहने का संदेश दिया था, इसलिए जीवन में हमें इनका त्याग अवश्य करना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि ने हिन्दू धर्म के महान ग्रंथ रामायण की संस्कृत में रचना की थी। हिन्दू समाज में उनका विशेष योगदान है। उन्होंने अपने इस ग्रंथ में भगवान राम के मूल्यों का प्रचार किया और सामाजिक अन्यायों के खिलाफ लोगों को शिक्षित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर धर्म देव आर्य ने पुष्प अर्पित किए और कहा कि इन महान विभूतियों के चरणो में पुष्प अर्पित करने से इनके द्वारा दिखाए गये रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस मौके पर समाज के लोगों से अवाहन किया कि इन महापुरषों के दिखाए गये रास्ते को अपनाकर प्रदेश देश व राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करेें। इस मौके पर किशन राम नागर, शिवम, यासीन, सुंदर, सचिन, सोनू बहल, हरिचंद, सचिन भंडारी, लखन, आशीष (गोलू अनंगपुर), कक्के, सज्जन, करण, दीपक, संजू, जतिन, कपिल एवं रोहताश आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: