फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड का राजनीतिकरण पर निकिता के पास बहुत दुखी हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर नेताओं से अपील की है कि बिटिया की हत्या पर राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि मेरे घर आने वाले मेरे अपने हैं और कल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के साथ जो अभद्रता हुई वैसा आगे न हो।
उन्होंने कहा कि मैं सभी से ये कहना चाहता हूँ कि मुझे न्याय दिलाने में मेरा साथ लें लेकिन अगर किसी को राजनीति करना है तो वो मेरे घर पर न आएं। आपको बता दें कि कल हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के काफिले पर उस समय हमला किया गया जब वो निकिता के घर फरीदाबाद पहुंचीं थीं। इस मामले में वार्ड नंबर तीन के पार्षद जयवीर खटाना एवं अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई थी और अब इन लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है। शिकायत इस तरह से थी पढ़ें।
Post A Comment:
0 comments: