फरीदाबाद- 86 वर्ष के बुजुर्ग को फरीदाबाद की सड़कों पर अब नसीब नहीं बेंचना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बाबा की मदद करने वाले Thegreat Indianfoodie के सुकृत जैन ने कल बाबा को 57 हजार रूपये दे दिए। रूपये मिलने के बाद बाबा ने बोरिया बिस्तर बांध लिया अपने घर की तरफ निकल पड़े और कहा कि अब बच्चों की फीस भर जाएगी। बाबा काफी खुश दिखे। हाथ जोड़कर मददगारों का आभार जताया।
आपको बता दें सेक्टर 37 सामुदायिक भवन के पास झालमुरी बेंच रहे बाबा का सुकृत जैन ने वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मदद की गुहार लगाईं थी। लोगों ने डोनेशन दिया और 57 हजार रूपये एकत्रित हुए। कल वो पैसे जैन ने बाबा को दिया जिसके बाद बाबा खुश हो गए। जैन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे जरूरतमंद जहां देखें मदद करें। देखें बाबा कैसे खुश हुए
Post A Comment:
0 comments: