फरीदाबाद में रोज रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक नाका लगाकर पुलिस प्रशासन फरीदाबाद के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है तथा संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखती है। फरीदाबाद में घटित हो रहे अपराधों में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों का बड़ा हाथ है। यह अपराधी गलत प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं तथा अन्य व्यक्तियों को भी इस प्रकार के कार्यों में शामिल होने के लिए लालच देते हैं।
जिस प्रकार एक गंदी मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है उसी प्रकार एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति समाज के अन्य व्यक्तियों को गलत धन्धों में धकेलने का पर्यटन करता है। कुछ व्यक्ति लालच में आकर या मजबूरी के कारण इनके साथ कार्य करने लग जाते हैं और बाद में अपराध के जंजाल में फसते चले जाते हैं। इन आपराधिक प्रकार के व्यक्तियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्त ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को उनपर नजर रखने के लिए नाकों पर अपराधियों से पूछताछ करने व उन पर निगरानी रखने के आदेश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने अपने पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उनको उनके द्वारा किए जा रहे हैं पुलिस कार्यों के लिए शाबाशी दी और भविष्य में भी ऐसे ही इमानदारी और पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
Post A Comment:
0 comments: