फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस बदमाशों के पीछे हाथ धोकर पडी है और अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि फ्रैक्चर गैंग का सरगना कुलभूषण उर्फ कुल्लू को पुलिस ने गोली मार दी है। सूत्रों की मानें तो एक मुठभेड़ में कुल्लू को दो गोलियां लगीं हैं जिसे सिविल अस्पताल लाया गया है। हाल में ही इस बदमाश को पकड़ने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने दो लाख का इनाम रखा था इसके पहले इस पर 50 हजार रूपये का इनाम था।
3 युवकों ने साल 2018 में फ्रैक्चर बनाया था । ये तीनो ठेका लेकर लोगों के हाथ-पैर तोड़ने लगे। तीन युवक लोहे की रॉड से पीट कर हाथ-पैर तोड़ते तो एक इस पिटाई का विडियो बनाता था। इसके बाद यह विडियो वायरल करते और लोगों को धमकाते, ताकि गैंग की दहशत फैले। इस गैंग का सरगना कुलभूषण को पुलिस साल 2019 में गिरफ्तार किया था। मगर बाद में उसकी बेल हो गई थी। कुल्लू 2020 में अन्नी हत्याकांड से काफी सुर्ख़ियों में आया था। इस हत्याकांड के कई आरोपी दबोचे गए लेकिन कुल्लू फरार चल रहा था। कुल्लू नचौली का रहने वाला बताया जा रहा है। पूरी और वास्तविक खबर की प्रतीक्षा है। अभी सूत्रों द्वारा ही ये जानकारी मिली है।
Post A Comment:
0 comments: