फरीदाबाद- निकिता हत्याकांड के विरोध में आज फिर शहर में नेशनल हाइवे जाम किया जा सकता है। एक संस्था ने दोपहर तीन बजे बल्लबगढ़ फ्लाईओवर पर प्रदर्शन का एलान किया है। ऊपर तस्वीर में इस संस्था ने हल्ला बोल रैली लिखा है। करणी सेना भी आज प्रदर्शन कर सकती है वहीं एनएसयूआई आज 11:30 बजे निकिता को न्याय दिलाने तथा दोनों आरोपियों(तौसीफ, रेहान) को फांसी की सजा दिलाने के लिए डीसी ऑफिस सेक्टर 12 पर प्रदर्शन करेगी।
करणी सेना का कल जो सन्देश आया था उसमे रणधीर सिंह मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय करणी सेना फरीदाबाद ने कहा था कि बुद्धवार को प्रदर्शन किया जाएगा लेकिन अब उन्होंने कहा है कि आज किसी कारणवश राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजपाल अम्मु जी का फरीदाबाद आने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है यही कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे का रखा गया है।
Post A Comment:
0 comments: