फरीदाबाद- शहर के सूरजकुंड थाना क्षेत्र की दयालबाग पुलिस चौकी में राहुल नाम के एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया था। राहुल ने इसकी शिकायत हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज और कई बड़े नेताओं को ट्वीट कर की थी साथ में उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पत्र लिखा था।
फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने की दयालबाग चौकी के पुलिसवालों ने बेवजह मुझे इतना मारा जितना कसाई जानवरों को भी नहीं मारते होंगे, सीपी से मिला लेकिन जालिम पुलिसवालों पर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, अब उनसे जान का खतरा है, राहुल 8851454611 @mlkhattar @cmohry @anilvijminister @police_haryana pic.twitter.com/QsfWACWDbs— Rahul Rajput (@rrajput1992) September 25, 2020
हरियाणा सरकार की तरफ से कोई जबाब नहीं आया न ही किसी ने राहुल के ट्वीट पर कोई ऐक्शन लिया। प्रदेश के सीएम और तमाम नेता सिर्फ कागजो पर बड़े-बड़े दावे करते है। सब कुछ डिजिटल होने के दावे करते हैं। राहुल सीपी से भी मिले थे और मामले की जांच डीसीपी सेन्ट्रल को सौंपी गई थी।
अब इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है देखें
Add caption |
Post A Comment:
0 comments: