नई दिल्ली- शायर मुन्नवर राना के विवादित बयान के बाद अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फरहान जुबेरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वो कह रहे हैं कि अगर कोई भी मोहम्मद साहब की तौहीन करेगा तो हम उसका गला काट देंगे”
आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र नेता फरहान पर 12 मुकदमे दर्ज हैं हैं। जुबेरी ने 15/12/19 को सीएए/एनआरसी के विरोध में यूनिविर्सिटी सर्किल पर एएमयू छात्रो के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव व जानलेवा हमला किया था। सार्वजनिक सम्पत्ति को भी नुकसान पहुचाया गया था। इसके बाद कई महीने फरार हो गए थे। 5 महीने बाद मई में पुलिस ने इन्हे पकड़कर जेल भेजा था। सितम्बर में इसे जमानत मिली थी। फरहान मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है।
“अगर कोई भी मोहम्मद साहब की तौहीन करेगा तो हम उसका गला काट देंगे”
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) October 31, 2020
फरहान जुबेरी बोल तो ऐसे रहे हैं जैसे मोहम्मद साहब ने इनको गला काटने की
इजाज़त दी है
वैसे ये AMU के छात्र हैं
भाई गला ही काटना है तो पढ़ाई क्यों की ?
इनके छुर्रा का अपना क़ानून है..मर्ज़ी से किसी का भी खून पीता है pic.twitter.com/hN6VR8NQbk
Post A Comment:
0 comments: