नई दिल्ली- देश में आये दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिनमे कई वर्षों तक जेल में रहने के बाद बलात्कार के केस में कोर्ट किसी पुरुष को बाइज्जत बरी कर देता है। उस पर रेप का आरोप फर्जी पाया जाता है। फर्जी केस में उस व्यक्ति की मान मर्यादा मिट्टी में मिल जाती है। फर्जी केस दर्ज करवाने वाली महिला पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
तमाम ऐसे मामले भी आ चुके हैं जिसमे महिला फर्जी रेप केस पैसे के लिए दर्ज करवाती हैं। अगर पैसा मिल गया तो जल्द ऐसे मामले में समझौते हो जाते हैं। आईएएस अमिताभ ठाकुर भी फर्जी रेप केस का आरोप झेल चुके हैं इसलिए उन्होंने आज एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि फर्जी रेप केस दर्ज करवाने वाली महिलाओं पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। देखें
बलात्कार और फर्जी बलात्कार pic.twitter.com/4oZosBxP8b
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) October 9, 2020
Post A Comment:
0 comments: