नई दिल्ली- अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा अपने बयान से मुकर गई है। छात्रा के आरोपों से मुकरने से अभियोजन ने उसे पक्षद्रोही घोषित करते हुए अदालत में उसके खिलाफ धारा 340 के तहत झूठा बयान देने के आरोप में मुकदमा चलाने की अर्जी दाखिल की है।
इसके पहले छात्रा पर आरोप लगा था कि वो पूर्व केंद्रीय मंत्री से पांच करोड़ रूपये मांग रही थी। ये मामला हनीट्रैप का बताया जा रहा है। अब छात्रा अपने बयान से पलट गई है। कुछ लोगों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा हुआ है तो कुछ लोगों का कहना है माल मिल गया होगा।
देश में ऐसे तमाम मामले सामने आते हैं जिनमे हनी ट्रैप के केस ज्यादा होते हैं। पैसे न मिलने पर रेप के आरोप कइयों पर लगे हैं। मध्य प्रदेश में एक साल पहले हनीट्रैप के कई बड़े मामलों ने हड़कंप मचा दिया था। इस मामले में सच क्या है जल्द पता चल जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: