Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

UP के खनन माफिया हाजी इकबाल के घर ED का छापा

ED-Raid-Haji-Iqbal-Home
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

नई दिल्ली- परचून की दुकान चलाने वाले उत्तर प्रदेश के हाजी इकबाल के रातोंरात अरबपति बनने के बाद उन तमाम सवाल उठने लगे थे। बताया गया कि अचानक हाजी इकबाल 10 हजार करोड़ के मालिक बन गए। उन्होंने बसपा से चुनाव भी लड़ा था। वर्तमान समय में हाजी इकबाल को उत्तर प्रदेश का बड़ा खनन माफिया बताया जाता है। यहाँ तक कि हाजी का मुंशी भी करोड़पति है। हाजी पर कई फर्जी कंपनियों को चलाने का भी आरोप लग चुका है जिसकी जांच चल रही है। वर्तमान में वो एक बड़ी यूनिवर्सिटी भी चलाते हैं। 

अब हाजी फिर चर्चाओं में हैं क्यू कि कुछ देर पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उनके सहारनपुर स्थित घर पर छापा मारा है। ईडी के तमाम अधिकारी उनके घर के अंदर मौजूद हैं। मीडिया को घर के बाहर ही रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन करने पर उनके ऊपर हाल में 50 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। हाजी का अवैध खनन का काम अब भी जारी बताया जाता है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: