Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के लोग इस बार घर बैठे देखें दशहरा मेला, जलेगा रावण, मेघनाद कुम्भकर्ण का पुतला

Dussehra-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद- आज दिनांक 18/10/2020 दिन रविवार को फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन (रजिo)ने रावण ,कुंभकरण ,मेघनाथ के पुतलों के लिए विधिवत पूजन कर के बांस काटकर शुभारंभ किया यह कार्यक्रम पंडित मुनिराज जी महाराज के सानिध्य में हुआ प्रधान  जोगेंद्र चावला जी ने बताया कि इस बार दशहरा के कार्यक्रम का सीधा -प्रसारण होगा ताकि करोना काल के चलते लोग मैदान में कम से कम आए और सीधे प्रसारण द्वारा दशहरा पर्व का घर बैठे आनंद ले सकें। 

इस मौके पर शहर की भिन्न-भिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया चेयरमैन  कमल खत्री ,मनोज नरूला ,सचिन खत्री, जयपाल शर्मा ,रामकुमार तिवारी ,विनोद मलिक ,दलजीत भाटिया , बहादुर सिंह सभरवाल,प्रदीप खत्री ,वेद भाटिया ,अनिल भाटिया ,मनजीत सिंह चावला ,काले सिंह ,सरला विरमानी, रानी चोपड़ा,हिम्मत लाल भाटिया,दर्शन भाटिया, मनहन चावला,संजय भाटिया, अशोक अरोड़ा, राकेश भाटिया, सुंदर लाल चुग ,चुन्नी लाल चावला , लोकनाथ अदलखा आदि मौजूद थे। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: