Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कुछ चीजें बेवजह खरीद लिया करें क्यू कि ये लोग भीख नहीं मांगते- Dr. अर्पित जैन, DCP Faridabad

Dr-Arpit-Jain-IPS-DCP-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- देश की सड़कों पर, देश की ट्रेनों में या अन्य किसी बाजार में आपको तमाम ऐसे युवा भी भीख मांगते मिल जाएंगे तो मेहनत कर अच्छा ख़ासा कमा सकते है लेकिन उन्हें भीख मांगकर खाने की आदत पड़ चुकी है। वो मेहनत नहीं करना चाहते। देश की तमाम बाजारों में  आपको ऐसे लोग भी दिख जायेंगे जो ठीक से अपने पैरों पर चल नहीं सकते। काफी उम्र दराज हैं लेकिन कुछ न कुछ बेंचते रहते हैं ताकि किसी तरह अपना और अपने परिवार का पेट पाल सकें। भिखारियों को भले भीख न दें लेकिन ऐसे लोगों का इंसानियत के नाते ख़याल रखना चाहिए। 

सोशल मीडिया पर दिल्ली के ढाबे वाले बाबा की मदद की गई जिसके बाद तमाम ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जो बाबा की तरह ही मेहनत कर अपने परिवार को पाल रहे हैं। कुछ लोगों का काम धंधा चल रहा है तो कुछ का नहीं भी चल रहा है। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी डाक्टर अर्पित जैन जो फरीदाबाद के डीसीपी हैं उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमे एक बुजुर्ग महिला की सब्जी बेंचते हुए एक तस्वीर है। डाक्टर जैन ने लिखा है कि सिर्फ दिल्ली में ही बाबा_का_ढ़ाबा नहीं है, आपके आसपास हर गली नुक्कड़ पर कोई अपनी बूढ़ी ऑंखों में पानी समेटे और कंधों पर परिवार के लिये रोटी जुटाने का भार लिये बैठा है,  ऐसे_लोगों_से_जरूर_खरीदें Folded hands, कुछ चीज़ें बेवजह भी खरीद लिया करो दोस्तों ये वो लोग है जो कभी भीख नहीं माँगते।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: