फरीदाबाद: शहर में कल अफवाह थी कि दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल फरीदाबाद आ सकते हैं और वो निकिता के परिजनों से मिल सकते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने इसका खंडन किया था। अब धर्मबीर भड़ाना ने जानकारी दी है कि अरविन्द केजरीवाल नहीं राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता आज फरीदाबाद आएंगे और निकिता के परिजनों से मिलेंगे।
सुशील गुप्ता शाम चार बजे फरीदाबाद पहुँच सकते हैं। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाए क्यू कि निकिता के पिता ने कल कहा था कि 2018 में आरोपियों से समझौता करना हमारी भूल थी लेकिन वो समझौता हमने लिए किया क्यू कि हम गरीब थे और उन लोगों के पास पैसा और सत्ता सब कुछ था। भड़ाना ने कहा कि पीड़िता के परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद की जाये ताकि वो केस लड़ सकें और परिवार का गुजारा भी कर सकें।
Post A Comment:
0 comments: