नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कल एक बड़ी बारदात हुई जहां म्यूजिक सिस्टम बजाने को लेकर विवाद हुआ और दूसरे पक्ष ने तीन सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया। एक भाई की मौत हो गई है। दो भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ मामला नार्थ-वेस्ट इलाके के भडौला का है जहाँ तेज गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ। तीन भाई अनिल, सुनील और सुशील की पड़ोसियों से तकरार हो गई और पड़ोसी चाकू लेकर आ गए और तीनों भाइयों पर ताबड़तोड़ चाकू चलाने लगे। सुशील को ज्यादा चोटें आईं और उसकी मौत हो चुकी है। अनिल और सुनील भी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
महिंद्रा पार्क थाने में सुरजीत ने देर शाम मामला दर्ज करवाया जिनका कहना है कि एक का नाम चाँद है और उसके साथ उसके भाई और चार-पांच लड़के और थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों का परिवार जानबूझकर लड़ाई करना चाहते थे। वो छूरी लेकर तैयार बैठे थे। उन्होंने प्लान बना रखा था। सुनील तीनों भाई कम्बल वगैरा बेंचते थे। फेरी लगाते थे। पहले भी इनका विवाद हुआ बताया जा रहा है। ऊपर तस्वीर में दिख रही महिला का कहना है चाँद और हसीन और उसके दोस्तों ने बकरा काटने वाली छूरी से सुनील और उसके भाइयों से हमला किया। एक दो महिलाओं को भी चोटें लगीं हैं। वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया की मानें तो ये हमला अब्दुल के बेटों ने किया है।
दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट इलाके में गाना बजाने को लेकर एक परिवार में तीन भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला हुआ, जिसमें एक भाई की मौत हो गई और दो घायल हैं. अब्दुल के बेटों ने सुशील और उसके भाईयों पर चाकू से वार कर दिया.
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) October 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: