नई दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस के जवान को गाली देने वाले दिल्ली के भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। योगेंद्र चंदोलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे वो यातायात पुलिसकर्मी के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। वीडियो करोल बाग का है। करोलबाग सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे योगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं। ये मामला 3 दिन पहले का है, जब करोलबाग इलाके में उनकी कार को ट्रैफिक पुलिस ने टोह कर लिया। क्योंकि उनकी कार सड़क पर गलत तरीके से खड़ी थी। इसी दौरान जब चंदोलिया वहां पहुंचे तो ट्रैफिक पुलिसवालों को गंदी गालियां देने लगे. उन्हें देख लेने की धमकी देने लगे।
श्रीमान योगेंद्र चंदोलिया बीजेपी नेता जो कि अपनी दादागिरी दिखाते हुए पुलिस वाले को मां बहन की गाली बक रहे हैं और उसे उसका काम करने से रोक रहे है क्या अब इनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी #BJP_ki_gunda_gardi@NationalDastak @HansrajMeena @iamVisheshravi @ankitra86098251 pic.twitter.com/BsgKgtZUk2
— Rahul Jatav 🇮🇳 (@RahulKu37159209) October 8, 2020
Post A Comment:
0 comments: