चंडीगढ़: बरोदा उप चुनाव में आज से भाजपा की फ़ौज मैदान में दिखेगी। तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित लगभग 30 भाजपा नेता बरोदा की गलियों में दिखेंगे तो कांग्रेस भी आज से महाप्रचार शुरू कर सकती है। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से कल प्रेस वार्ता के बाद कहा कि बरोदा उप-चुनाव आम चुनाव का सेमीफाइनल है। इस बार EVM से सिर्फ इन्दुराज की जीत नहीं, बल्कि प्रदेश में परिवर्तन का जनादेश भी निकलेगा। जैसे ही उप-चुनाव के वोटों की गिनती खत्म होगी, वैसे ही इस गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। बरोदा का परिणाम चंडीगढ़ हिला देगा।
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों के असंतोष का उल्लेख करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि किसान उगाना जानता है तो उसे काटना भी आता है और उखाड़ना भी। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को जबरन थोंपने को लेकर भाजपा जो हठधर्मिता दिखा रही है, वह उसे बहुत महंगी पड़ेगी। दीपेन्द्र ने कहा कि बेशक भाजपा ने अपने 100 से अधिक स्टार प्रचारक बरोदा के रण में उतार दिए हैं, पूरी की पूरी सरकार जुट गई है, पर जमीनी हकीकत है कि भाजपा के नेता पुलिस की सुरक्षा के बिना बरोदा हलके के किसी भी गांव में प्रवेश तक नहीं कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: