चंडीगढ़- बरोदा उप-चुनाव को लेकर आज भी सभी पार्टियों के नेताओं का प्रचार जारी है। कांग्रेस प्रत्यासी इंदुराज नरवाल उर्फ़ भालू के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज भी कई जनसभाओं को सम्बोधित किया। गांव सिकंदरपुर माजरा और बली ब्राह्मण में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि BJP सरकार ने हरियाणा में विकास की गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी हरियाणा में है, हर घर से एक नौजवान बेरोजगार हो गया है।
गांव कोहला और नुरण खेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग BJP सरकार से दुःखी है। ये सरकार किसान, मजदूर, कर्मचारी, दुकानदार, व्यापारी और छोटे कारोबारी सभी का भरोसा खो चुकी है।
गांव भावड़ और निजामपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ़ करने की बजाय, उन पर कर्ज का बोझ बढ़ाने व खाद, बीज, तेल, खेती उपकरणों पर टैक्स लगाकर लागत बढ़ाने का काम किया।
Post A Comment:
0 comments: