चंडीगढ़- हरियाणा के दो बड़े शहरों में दशहरे के दिन भी कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आये। गुरुग्राम में दशहरे के दिन 366 नए मामले आये तो फरीदाबाद में 186 नए केस आये। हरियाणा में दशहरे के दिन 1240 नए केस आये जिसे देख लग रहा है कि प्रदेश में कोरोना का तांडव कम नहीं हो रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बुरी खबर ये है कि कई शहरों में प्रदूषण भी बढ़ रहा है और ये प्रदूषण पॉजिटिव मरीजों के लिए आफत बन सकता है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है और प्रदूषण ऐसे मरीजों में जख्मों पर नमक का काम कर रहा है।
कोरोना के कारण ही कल प्रदेश में दशहरा मेला पर रोक रही और कई बड़े दशहरा मैदान इतिहास में पहली बार सूने रहे। प्रदेश के लोग अब भी लापरवाही करते देखे जा सकते हैं। सड़कों पर पहले की तरह भीड़ होने लगी है और बाजारों में भी लोग पहले की तरह ही दिख रहे हैं। बड़ी लापरवाही जान के लिए आफत बन सकती है क्यू कि तमाम कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कहना है कि जिस समय वो कोरोना पॉजिटिव हुए उस दौरान उन्हें काफी कष्ट झेलना पड़ा और कई बार ऐसा लगा कि जान शायद ही बचे। ऐसे में अभी भी प्रदेश के लोगों को लापरवाही से बचना चाहिए। कल हरियाणा में 7 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।
Post A Comment:
0 comments: