नई दिल्ली- देश के कई राज्यों में लव जिहाद का मामला सुर्खियों में है। कुछ माह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं और कानपुर में ऐसे मामले लगातार आ रहा है जहाँ सरकार ने एसआईटी गठित कर इसकी जांच करवा रही है। अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि लव जिहाद वाले सुधर जाएँ वरना ये लोग राम नाम सत्य की यात्रा के लिए एकदम तैयार रहें। इन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक आदेश दिया है कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन को मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इस वजह से सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे।
लाइव: जौनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ... https://t.co/NqrP5Aqbd8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2020
Post A Comment:
0 comments: