फरीदाबाद- त्योहारों में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए सीएम फ्लाईंग ने फरीदाबाद के सेक्टर 23 में कई दुकानों पर छापा मारा है ,जानकारी के मुताबिक़ सीएम फ़्लाइंग ने मिनी स्वीट सेक्टर 22 पर भी छापा मारा है साथ सेक्टर 23 में पन्नी बनाने वाले एक विक्रेता के यहां छापा मारा गया है। यहाँ नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद है। फरीदाबाद ही नहीं हरियाणा के कई जिलों में हाल में सीएम फ़्लाइंग ने छापेमारी की है ,कल हांसी में खाद्य तेल की एक फैक्ट्री के छापेमारी की गई थी जहाँ सरसों और सोयाबीन का तेल एक ब्रांडेंड कंपनी की पैंकिंग में भरा जा रहा था। यहाँ फैक्ट्री मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी मिल रही है कि फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने मिनी स्वीट का 1500 का चालान काटा है तथा कंपनी संचालक का 25000 का चालान काटा है पॉलिथीन को जप्त कर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: