Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के बदमाशों पर कहर बनकर टूट रहे है INSP विमल, अब कुख्यात रविंदर नंगला को दबोचा 

CIA-30-Faridabad-Insp-Vimal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद -  पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद के आदेशानुसार,एवं डीसीपी क्राइम फरीदाबाद व् एसीपी क्राइम साहब फरीदाबाद के दिशानिर्देशो पर वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने कुख्यात अपराधी रविंदर नंगला को गिरफ्तार किया है।  इसके पहले भी इंस्पेक्टर विमल राय ने शहर के कई बड़े बदमाशों को दबोचा है। इस बदमाश के अपराधो की फेहरिस्त है बहुत लम्बी  हैं। 

इंस्पेक्टर विमल राय के मुताबिक़ वर्ष 2013 में कोर्ट परिसर सेक्टर 12 फरीदाबाद मर हुए बहुचर्चित शशी निवासी बदरौला हत्याकांड में मुख्य रूप से शामिल रहा है आरोपी रविंदर नंगला |

आरोपी रविंद्र, मिंटू निवासी अलीपुर, रवि निवासी मुजेडी ,मनोज निवासी मांगर जैसे बदमाशों का (जिन्हें उनके किये गए अपराधो के कारण उम्र कैद की सजा हो चुकी है) राइट हैण्ड माना जाता है |

आरोपी रविंदर नंगला पर हत्या, हत्या के प्रयास, जालसाजी, अवैध असला, रखने सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज रजिस्टर है |

वर्ष 2017 पर्वतीय कॉलोनी निवासी विधानसभा NIT से आम आदमी पार्टी प्रत्याक्षी संतोष यादव के ख़ास साथी के हाथ पैर तोडे थे |

पिछले 2 साल से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए रूह्पोश हो चूका था |


पूछताछ आरोपी :- आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया की आरोपी अपने भाई नगेंदर उर्फ़ हंडला के साथ मिलकर मनोज मांगर , मिंटू अलीपुर व् रवि मुजेडी व् योगेश मांगर के लिए काम करता है , जो लोगो में अवैध असले से भय का माहोल बनाकर उनसे फिरोती माँगना ना देने पर उनके हाथ पैर तोड़ देना उनके उपर गोली चला देना आरोपी का पेशा बन चूका है | 

आरोपी रविंदर नंगला पर पूर्व में दर्ज रजिस्टर मुकदमे :

1. मुकदमा न० 458/2013 धारा 307/302/506 IPC थाना सेंट्रल


2. मुकदमा न० 21/2013 धारा 148/149/323/506/452/457  IPC थाना सारण

3. मुकदमा न० 439/2013 धारा 148/149/323/307/506 IPC & 25.54.59 A.ACT थाना मुजेसर 

4. मुकदमा न० 33/2015 धारा 148/149/323/506  IPC थाना सदर बल्लभगढ़ 

5. मुकदमा न० 727/2016 धारा 353/332/225/427/224/186  IPC थाना सूरजकुंड

6. मुकदमा न० 97/2017 धारा 148/149/341/379B/325/506/120B/427 थाना सारण  

7. मुकदमा न० 895/2017 धारा 148/149/323/307/506  IPC थाना सैक्टर 29 गुडगाँव

8. मुकदमा न० 17/2018 धारा 107/151 IPC थाना सेंट्रल फरीदाबाद 

9. मुकदमा न० 166/2018 धारा 25.54.59 A.ACT थाना मुजेसर 

आरोपी को गिरफ्तार किया गया है :-

 

1. मुकदमा न० 633/2020 धारा 25.54.59 A.ACT थाना मुजेसर |

2. मुकदमा न० 72/2018 धारा 307 IPC व् 25.54.59 A.ACT थाना धौज फरीदाबाद 


रिकवरी :- एक देसी पिस्तौल 

आरोपी को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके |


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: