चंडीगढ़, 28 अक्तूबर- केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूरे देश में 27 अक्तूबर से 2 नवम्बर, 2020तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। राज्य चौकसी ब्यूरो, हरियाणा ने पंचकूला से इस अभियान की शुरूआत की है। इस अवसर पर राज्य चौकसी ब्यूरो के महानिदेशक ने मुख्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों में ईमानदारी व पारदर्शिता बनाए रखने, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू कार्य करने, अपने कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी से पालन करने व पक्षपात के बिना कार्य करने की शपथ दिलाई।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सतर्कता ब्यूरो ने प्रदेश की जनता से इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की है। यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो राज्य सतर्कता ब्यूरो को निम्नलिखित माध्यम से टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064, व्हाट्सप नम्बर-9417891064 और इसके अतिरिक्त ईमेल-आई.डी. svbhqrs@gmail.com, svb@hry.nic.in, dgsvb-hry@nic.in पर भी सूचना दी जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: