नई दिल्ली- हाल में बिहार के बक्सर से एक गैंगरेप की खबर आई थी जिसमे कहा गया था कि बैंक गई महिला से गैंगरेप, उसके पांच साल के बेटे को नदी में फेंका और बेटे की मौत हो गई। ये कहानी भी झूठी है। बक्सर पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि महिला का गैंगरेप नहीं हुआ है। वो अपने प्रेमी के साथ गई थी और प्रेमी के साथ रही भी थी। अपहरण और गैंगरेप की कहानी झूंठी रची गई थी ,महिला की काल डिटेल से कई जानकारियां पुलिस को मिलीं हैं।
पुलिस के मुताबिक़ महिलाअपने प्रेमी के साथ गई थी। प्रेमी के बहनोई के यहां पूरे दिन रुकी भी। पुलिस की मानें तो प्रेमी से किसी बात को लेकर महिला का विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने महिला और उसके बच्चे को अपने साथियों के साथ मिलकर नदी में फेंक दिया, जिसमें पांच वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि गैंगरेप की कहानी पूरी तरह से झूठी है।
Post A Comment:
0 comments: