नई दिल्ली- बिहार विधानसभा चुनाव में अगले 10 दिन में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लोगों का कहना है कि भाजपा ने अब इनकम टैक्स वालों को मैदान में खड़ा कर दिया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यू कि पटना में कांग्रेस के एक दफ्तर पर इनकम टैक्स ने छापा मारा जहाँ से 8 लाख रूपये नकद बरामद हुए हैं। इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला से पूंछतांछ की गई है साथ में बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से भी पूंछतांछ हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ लगभग एक घंटे चली रेड के बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर नोटिस चिपका दिया है। कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने मीडिया को बताया कि इस पैसे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि ये पैसे दफ्तर के बाहर खड़ी एक गाड़ी में मिले हैं।
बिहार: कांग्रेस मुख्यालय पर IT की रेड,
— Manasi7🇮🇳🚩🚩🚩🇮🇳 (@Manasi71) October 22, 2020
आयकर विभाग का बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में छापा।आयकर विभाग को यहां कार में 8 लाख रुपये मिले। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ।#हिन्दू_भारत_की_शान #हिन्दू_भारत_की_शान
Post A Comment:
0 comments: