नई दिल्ली- बिहार चुनावों में नेता वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह का प्रयोग कर रहे हैं। एक नेता पर भैंस पर बैठकर प्रचार करने पर एफआईआर दर्ज हुई तो आज एक नेता ने भैंस पर ही बैठकर नामांकन भरने पहुंचे। दरभंगा के बहादुरपुर निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार, नचारी मंडल भैंस पर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि मैं गरीब किसान मजदूर का बेटा हूं। हमारे किसान मजदूर भाइयों ने कहा कि हमारे पास भैंस है, आप भैंस पर ही नामांकन भरने चलें। हमारे पास चार चक्का वाली गाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता हमारा साथ देगी और जीत मेरी ही होगी।
Post A Comment:
0 comments: