नई दिल्ली- बिहार विधानसभा चुनावों में इस बार नीतीश कुमार की राह बहुत ज्यादा आसान नहीं दिख रही है। तेजस्वी यादव उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक फ़िलहाल ज्यादा दम नहीं दिखा पा रहे हैं। तेजस्वी यादव की रैलियों में जिस तरह भीड़ हो रही है उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में इतनी भीड़ पीएम मोदी की रैलियों में होती थी। भले ही कुछ लोग जहाज देखने चले गए हों लेकिन जो पांडाल में कई घंटे बैठे दिख रहे हैं वो जहाज देखने शायद ही गए हों।
सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं की मानें तो कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की जोड़ी बहुत ज्यादा कमजोर नहीं है। सत्ता में फिर वापसी के लिए नीतीश को और पसीना बहाना पड़ेगा। लगभग 40 फीसदी लोग उनकी सरकार से नाखुश दिख रहे हैं। रोजगार के मुद्दे पर युवा उनसे नाराज हैं। भाजपा से भी लोग ज्यादा खुश नहीं है जिसका खामियाजा नीतीश को भुगतना पड़ सकता है। आने वाले दिनों में जो ज्यादा पसीना बहायेगा वही बिहार की जंग जीतेगा। आज तेजस्वी यादव पर चप्पल भी फेंके जाने की खबर है। लोगों का कहना है कि तेजस्वी की रैलियों में भीड़ देख टीम नितीश कुमार अब ऐसे तरीके अपना रही है।
This sea of people is standing for change, development, employment and jobs in Bihar. The incompetent NDA govt of 15 years have ruined Bihar.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 20, 2020
Humbled and grateful to receive rousing reception across the Bihar.
Such an electrifying crowd in Goh assembly, Aurangabad. pic.twitter.com/ztfz0fjhHK
Post A Comment:
0 comments: