नई दिल्ली- बिहार में विधानसभा चुनाव हैं और पार्टियां अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहीं हैं। कांग्रेस पूरे देश में हाथरस कांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और हाल में बिहार के बक्सर में तथाकथित गैंगरेप का मामला भी कांग्रेस ने खूब उछाला था जिस केस में पुलिस ने कहा कि ये गैंगरेप नहीं था। महिला अपने प्रेमी के साथ गई थी। यहाँ ये मुद्दा उछाल कांग्रेस घिर गई और अब ज्यादा इसलिए घिर रही है क्यू कि बिहार के बिहार के गोविन्दगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने एनडीटीवी के रवीश कुमार के विवादित भाई ब्रजेश कुमार पांडेय को मैदान में उतार दिया है। पांडेय पर नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लग चुका है।
ब्रजेश पांडेय और उनके एक दोस्त पर जब दलित लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसके बाद कांग्रेस ने उनसे किनारा कर लिया था लेकिन अब टिकट उन्ही को मिल गई। इस दुष्कर्म के मामले में पीड़िता नाबालिग थी और कुछ समय बाद मामले का निपटारा करवाने के लिए बृजेश पांडेय ने अपने दोस्त निखिल की शादी उससे करवा दी थी। अब उन्हें टिकट मिलने पर कांग्रेस की जमकर खिंचाई शुरू हो गई है।
चमचों, दल्लो और पंचर छापों का दुलारा.Ndtv का कुख्यात पत्रकार रवीश कुमार के छोटे भाई ब्रजेश पांडेय को काँग्रेस पार्टी ने बिहार के गोविन्दगंज विधानसभा से टिकटदिया है...ब्रजेश पांडेय पर पाक्सो एक्ट के तहत बलात्कार और मानव तस्करी का मुक़दमाचल रहा है..@AlokTiwari9335 pic.twitter.com/zA16WLcQ0A— संजय गुप्ता (@sanjugupta1987) October 15, 2020
रवीश कुमार पांडेय NDTv के भाई और अनुसूचित जाति की महिला से रेप के आरोपी रहे ब्रजेश पांडेय को कांग्रेस नें बिहार की गोविंदगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।अब कोई महिलावादी या कथित सेक्युलर इस पर नहीं बोलेगा!— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 15, 2020
रवीश कुमार स्मार्ट आदमी निकला उसने जो प्रचार और प्रोपगंडा कांग्रेस के पक्ष में चलाया कम से कम बलात्कारी भाई को टिकेट तो मिला। अन्य @ppbajpai @abhisar_sharma @ajitanjum @umashankarsingh @gurdeepsappal @ashutosh83B @_sabanaqvi इसी आसरे में दिन रात लगे है कि कुछ तो मिलेगा ही । https://t.co/3GC4hA0CZ6
— Sachin Dixit (@sachindixit2002) October 16, 2020
NDTv के तेजस्वी पत्रकार श्रीमान रवीश कुमार जी बलात्कार के आरोपी आपके भाई ब्रजेश जी को कोन्ग्रेस का टिकट मिलने पर बहुत बहुत बधाई🤓🤓🤓बिहार में ई बा— Mukesh Singh (@MukeshS40203049) October 16, 2020
लो भाई सुनने मे आ रहा है की NDTV वाले रवीश कुमार पांडेय के कांग्रेसी भाई ब्रजेश पांडे जो दलित महिला रेप आरोपी रह चुका और नेताओं को महिलाएं सप्लाई करने का आरोप मे समय कई दिनो तक पुलिस से भागता रहा था उसे कांग्रेस नें बिहार की गोविंदगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
— झांझी अक्षय (@akshayspeaks2) October 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: