भिवानी, 29 नवम्बर 2020,- द्रोणाचार्य शूटिंग अकैडमी के संचालक खिलाड़ी मनोज यादव की 18 सितंबर को कोंट रोड पर संजय मेमोरियल कॉलेज के पास निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा अभी तक मनोज यादव के हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा। इसी बात को लेकर विभिन्न जन संगठनों के द्वारा शहर में नुक्कड़ सभाएं की जा रही है। वीरवान पाना अहिरो की गली में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्यारे लाल शर्मा ने की। नुक्कड़ सभा के आयोजक गोपी राम यादव सेवानिवृत्त सीआरपीएफ अधिकारी थे। मंच संचालन सुरेश सैनी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सभी जन संगठनों के वक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है, इस घटना को लेकर तमाम लोगों में भारी रोष है और यह रोष निरंतर बढ़ता जा रहा है। अगर पुलिस मनोज के हत्यारों को जल्दी नहीं पकड़ पाती है तो यह आंदोलन और तेज होगा। इसी बात को लेकर 2 नवंबर को विधायक घनश्याम सर्राफ व 7 नवंबर को सांसद धर्मवीर के निवास स्थान पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। शहर में ऐसी घटनाओं पर पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं
भिवानी शहर में कानून व्यवस्था की समस्या को लेकर लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है अभी 2 दिन पहले ही शहर में एक व्यापारी से कुछ असामाजिक तत्व नगदी छीन कर भाग गए अभी पुलिस उनको भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है आम आदमी इस चिंता को लेकर भयभीत है और यदि खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों का पता नहीं लगाया और कारणों का पता नहीं चलता तो इसको लेकर शहर की जनता गुस्से में है और नुक्कड़ सभाओं में शामिल होते हुए 2 नवंबर को स्थानीय विधायक घनश्याम के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा और उनको शहर के खराब स्थिति के बारे अवगत कराया जाएगा इस अवसर पर कामरेड ओमप्रकाश, भूप सिंह प्रजापति, राजेंद्र तंवर, संतोष देशवाल, सुखदेव पालवास, कुवर बीर सिंह, मदन यादव, मामन चंद यादव, चंद्र प्रकाश प्रजापत, राम कुमार प्रजापत, घनश्याम मेघ, कलावती, कमलेश यादव पूर्व पार्षद, राजबाला, महेंद्र प्रजापत, साधुराम जांगड़ा, त्रिलोक शर्मा, डॉक्टर सुरेश व अन्य महिलाए, पुरुष व युवा शामिल थे
Post A Comment:
0 comments: