चंडीगढ़- बरोदा उप चुनाव में भाजपा की फ़ौज क्या गुल खिलाएगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल तीन हुड्डा और मजबूत होती दिख रही है। कांग्रेस को बड़ी सफलता उस समय मिली जब आजाद प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर चुके डॉ कपूर नरवाल ने अपना नामांकन वापिस लिया व बलराज कुंडू ने भी इंदुराज नरवाल भालू का समर्थन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा , सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक जगबीर मलिक की उपस्थिति में डॉ कपूर नरवाल ने इंदुराज नरवाल भालू के समर्थन में अपना नाम वापिस लिया।
आपको बता दें कि जब डॉ कपूर नरवाल ने नामांकन भरा था इसके बाद एक पंचायत भी हुई थी जिसमे जाट समाज के लोगों ने मैदान में एक ही नरवाल को उतरने के लिए कहा था। अब समाज के लोगो की मन की मुराद पूरी हो गई है। एक ही नरवाल मैदान में हैं। हुड्डा की टीम भी खुश है।
Post A Comment:
0 comments: