चंडीगढ़- कल हरियाणा भाजपा की एक अहम् बैठक बरोदा उप चुनाव को लेकर हुई जिसमे बरोदा को लेकर रणनीति बनाई गई। बरोदा में अब भाजपा टीम हुड्डा को घेरने की तैयारी कर रही है और भाजपा का निशाना पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा होंगे। भाजपा के बड़े नेता अपनी हर रैली में टीम हुड्डा पर ही तीर चलाएंगे। टीम हुड्डा इस समय बरोदा के मैदान पर है। भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा रोजाना कई-कई जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं।
आज गांव आहुलाना में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने उन्हें भारी मतों के अंतर से जिताने की अपील की। पूर्व सीएम ने कहा कि आज पूरा हरियाणा बरोदा की तरफ देख रहा है और जनता से अपील कर रहा है कि प्रदेश के भविष्य की बागडोर अब बरोदा की जनता के हाथों में है।
Post A Comment:
0 comments: