चंडीगढ़- बरोदा उप-चुनाव में कांग्रेस लगातार अपना परिवार बढ़ाती जा रही है। इसी कड़ी में कल कांग्रेस को उस समय और मजबूती मिल गई जब जजपा किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र और भाजपा के सुरेंद्र अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। गांव जागसी में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने इन लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। सुरेंद्र गांव के सरपंच हैं।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद इन लोगो ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य बरोदा में भाजपा को हराना है। बरोदा उप-चुनाव की बात करें तो दीपेंद्र हुड्डा इस समय मैदान में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस का परिवार और बड़ा हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: