चंडीगढ़- बरोदा उप चुनाव में टीम हुड्डा अपने नाराज नेताओं को मना रही है। कल डाक्टर कपूर नरवाल का नामांकन रद्द करवा उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करवाने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बरोदा के विधायक जिनका इसी साल निधन हुआ था उनके पुत्र जितेंद्र हुड्डा को अपने साथ ले आये। जितेंद्र हुड्डा भी बरोदा से टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने इंदुराज नरवाल को मैदान में उतारा। माना जा रहा है कि जितेंदर हुड्डा नाराज हैं और कांग्रेस का नुक्सान हो सकता है। ऐसे में हुड्डा ने उन्हें भी मनाकर कांग्रेस का हाथ और मजबूत कर दिया।
भाजपा प्रत्याशी इंदुराज नरवाल ने लिखा है कि पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कृष्ण हुड्डा जी के बेटे मेरे बड़े भाई जितेंद्र हुड्डा ने मुझे अपना समर्थन व प्रेम दिया, कहा भाजपा की किसान विरोधी सरकार के विरुद्ध वे हमारे साथ कन्धे से कंधा मिला कर लड़ाई लड़ेंगे।
पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कृष्ण हुड्डा जी के बेटे मेरे बड़े भाई जितेंद्र हुड्डा ने मुझे अपना समर्थन व प्रेम दिया, कहा भाजपा की किसान विरोधी सरकार के विरुद्ध वे हमारे साथ कन्धे से कंधा मिला कर लड़ाई लड़ेंगे। #induraj_narwal_bhalu #इंदुराजनरवालभालू pic.twitter.com/KzCAGSaraN
— InduRaj Narwal (Bhalu) (@indurajnarwal) October 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: