चंडीगढ़: प्रदेश के तमाम बड़े नेता इस समय बरोदा में हैं जहां उप चुनाव में अपनी-अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने कल विधिवत आफिस का उद्घाटन करवाया और कहा कि इस बार बरोदा ईमानदार सरकार को चुनेगा। उनके आफिस के उद्घाटन के अवसर पर जजपा नेता अजय सिंह चौटाला सहित प्रदेश के तमाम भाजपा नेता मौजूद थे।
उनके आफिस के उद्घाटन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए सीएम मनोहर लाल ने लिखा है कि हमने बरोदा को विकास की एक नई किरण दी है, इस किरण को उजाले में तब्दील करने के लिए बरोदा वासियों को, इस बार परिवर्तन के लिए अपने मत का प्रयोग करना है। आज से कई बड़े भाजपा नेता बरोदा में दिखेंगे। कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंक रही है साथ में इनेलो ने मुकाबला त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रही है। पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला भी बरोदा में जोरदार बैटिंग करने वाले हैं। अगर बरोदा के लोग वर्तमान सरकार को ईमानदार सरकार मानते होंगे तो योगेश्वर दत्त को इसका फायदा मिल सकता है।
हमने बरोदा को विकास की एक नई किरण दी है, इस किरण को उजाले में तब्दील करने के लिए बरोदा वासियों को, इस बार परिवर्तन के लिए अपने मत का प्रयोग करना है#BarodaByPoll https://t.co/PRcfCWE4R3
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 19, 2020
Post A Comment:
0 comments: