फरीदाबाद: अधिकतर देखा जाता है कि खाने- पीने की जिस दुकान पर ज्यादा भीड़ होती है लोग उसी दुकान की तरफ ज्यादा दौड़ते हैं ऐसे में कुछ ऐसे दुकानदार सर पर हाथ धरे बैठे रहते हैं जो सामान अच्छा बनाते हैं लेकिन बेंच नहीं पाते हैं। दिल्ली के बाबा का ढाबा एक दिन पहले सोशल मीडिया ने मशहूर किया तो अब देश में तमाम हिस्सों से ऐसे लोगों का वीडयो या तस्वीरें सामने आ रही हैं जो कोरोनाकाल में परेशान है और उनकी दुकानें नहीं चल रहीं हैं।
अब फरीदाबाद के सेक्टर तीन की एक दुकान की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है और लिखा गया है कि सैक्टर-3, हुड्डा मार्केट फ़रीदाबाद के बंगाली पकौड़ा वाला। इन बुज़ुर्ग दंपत्ति का केवल एक बेटा है जो 90 प्रतिशत डिसेबल है। pandemic ने इनकी गुजर बसर पर भी बहुत बुरा असर किया है। कृपया एक बार जरूर जाएं औऱ पकौड़ो का लुफ्त उठाएं।
बाबा का ढाबा के बाद, सुर्खियों में है सैक्टर-3, हुड्डा मार्केट फ़रीदाबाद के बंगाली पकौड़ा वाला।इन बुज़ुर्ग दंपत्ति का केवल एक बेटा है जो 90 प्रतिशत डिसेबल है। pandemic ने इनकी गुजर बसर पर भी बहुत बुरा असर किया है। कृपया एक बार जरूर जाएं औऱ पकौड़ो का लुफ्त उठाएं।#babakadhaba pic.twitter.com/TZhiC0bjd0— Shrey SharmaINC (@SharmaincShrey) October 9, 2020
Post A Comment:
0 comments: