नई दिल्ली- देश में बेटियों पर हो रहे जुल्म को लेकर लोग आक्रोशित हैं। कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। हाथरस मामले जी जांच अब जल्द सीबीआई कर सकती है क्यू कि उत्तर प्रदेश के सीएम ने सीबीआई जाँच की सिफारिश की है अब गृह मंत्रालय की मुहर लगनी बाकी है। हाथरस केस में गड़बड़झाला भी सामने आ रहा है जिसके जानकारी कुछ देर बाद की खबर में पाएंगे। फिलहाल बात करते हैं उत्तर प्रदेश के ही बलरामपुर गैंगरेप केस की जहां पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में छात्रा से गैंगरेप की पुष्टि हुई है और यहाँ दरिंदगी भी हुई थी -पीड़िता की आंत में जख्म के कारण उसकी मौत हुई थी। कोई नेता यहाँ नहीं जा रहा तो सवाल भी उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहाँ की पीड़िता छात्रा दलित थी और आरोपी शाहिद और साहिल हैं इसलिए यहाँ कोई नहीं जा रहा है।
हाथरस में बलात्कार के आरोपी का जो लोग जाति प्रमाण पत्र ढूँढ रहे थे, वो बलरामपुर के बलात्कार के आरोपी के नाम पर मौन धारण किये हुए हैं, मजाल है कि मुँह से नाम निकल जाए, इतनी सतर्कता बरतने वाले बुद्धिजीवी, राजनेताओं को भी दिल से प्रणाम...— Swami Dipankar (@swamidipankar) October 1, 2020
इस केस की बात करें तो कोतवाली क्षेत्र निवासिनी 22 वर्षीय छात्रा मंगलवार सुबह दस बजे घर से करीब दो किलोमीटर दूर बिमला विक्रम डिग्री कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिला कराने गई थी। आरोप है कि गैसड़ी बाजार निवासी साहिद (23) पुत्र हबीब व साहिल (16) पुत्र हमीदुल्ला उसे अगवाकर अपने घर ले गए थे। वहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। छात्रा की हालत बिगड़ी तो प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर उसका घर पर इलाज कराया। देर शाम छात्रा को रिक्शे पर बैठा कर उसके घर भेज दिया। परिजन उसे तुलसीपुर सीएचसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस पीड़िता के शव का अगले दिन अंतिम संस्कार रात्रि में ही किया गया था लेकिन पुलिस ने परिजनों को भरोसे में लेकर अंतिम संस्कार किया था।
पुलिस ने इस मामले में 366, 376-डी, 302 और एससी एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और अब तक दो नामजद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। इसमें दो वे आरोपी है, जिन्होंने गैंगरेप के बाद अपने घर पर छात्रा के इलाज के लिए चिकित्सक को बुलाया था। इनमें से एक रिक्शा चालक है जो छात्रा को घर लेकर गया। और एक कम्पाउंडर है, जिसने छात्रा के हाथ पर वीगो लगाया था।
मैं यूपी के बलरामपुर में हूँ...दिल्ली का कोई रिपोर्टर, एंकर और नेता नहीं आया है, यहाँ दिल्ली की निर्भया की तरह ही एक बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या हुई है...आरोपी साहिल और शाहिद हैं । इसलिए राजनीतिक पार्टियों को यहाँ आना और न्याय मांगना सूट नहीं करता।#HathrasTruthExposed— Vidya Nath Jha (@VidyaNathJha) October 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: