फरीदाबाद- कल शाम हुए निकिता हत्याकांड में जहां बल्लबगढ़-सोहना रोड जाम किया गया वहीं अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि प्रदर्शनकारी मथुरा रोड जाम कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस आयुक्त द्वारा सिक्योरिटी ब्रांच हटाए जाने से प्रदर्शनकारी नाराज है और बीके चौक के बाद मथुरा रोड पर जा सकते हैं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी आरोपी रेवान वासी को भी गिरफ़्तार कर लिया है जो नूह का रहने वाला है। वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी चिन्हित कर ली गई है।
इस मामले को लेकर को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने अब गृह मंत्री अनिल विज को घेरा है। कांग्रेस ने हत्याकांड का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि कहाँ है ‘गब्बर सिंह’ और उनकी पुलिस? छात्रा को जबरन कार में बैठा रहा था युवक, इनकार करने पर गोली मार की हत्या, फ़रीदाबाद की घटना। बेटी बचाओ अभियान?
कहाँ है ‘गब्बर सिंह’ और उनकी पुलिस?
— Haryana Congress (@INCHaryana) October 27, 2020
छात्रा को जबरन कार में बैठा रहा था युवक, इनकार करने पर गोली मार की हत्या, फ़रीदाबाद की घटना।
बेटी बचाओ अभियान?@cmohry pic.twitter.com/0YAuSSeVMD
Post A Comment:
0 comments: