चंडीगढ़- बरोदा उप-चुनाव को लेकर वर्तमान सरकार क्या रणनीति अपना रही है ये तो वक्त बताएगा फिलहाल बरोदा में जजपा-भाजपा गठबंधन की हालत खस्ता दिख रही है। टीम हुड्डा बैठकों पर बैठकें कर रही है। लोगों को अपनी तरफ खींच रही है जबकि भाजपा की बात करें तो भाजपा में भागने वालों की संख्या ज्यादा है जिसका अंदाजा शायद वहाँ के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त की पत्नी को लग चुका है। उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वो ये कह रही हैं कि बीजेपी को मत देखिए ! हाथ जो सबसे प्रार्थना है कि अपने बेटे को वोट दीजिये।
बीजेपी पार्टी क्या अब इतनी बुरी हो गयी है कि प्रत्याशी की पत्नी ही कह रही हैं कि बीजेपी को मत देखिये? दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कलहाने वाली बीजेपी के बारे में योगेश्वर दत्त की पत्नी ऐसा क्यू कह रहीं हैं ये तो उन्हें ही पता होगा लेकिन हरियाणा की बात करें तो पार्टी का ग्राफ गिरा है। पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी नाराज हैं। कांग्रेस के प्रदेश भर के कार्यकर्ता जहाँ बरोदा अपने आप पहुँच रहे हैं तो भाजपा-जजपा के तमाम कार्यकर्ता बरोदा जाने से हिचकिचा रहे हैं। पार्टी ने पिछले चुनावों से सबक नहीं सीखा। तमाम मंत्री चुनाव क्यू हारे इस बारे में भाजपा हाईकमान ने भी अब तक कुछ नहीं सोंचा। सोशल मीडिया पर भी भाजपा नहीं दिख रही है। भाजपा के प्रदेश के लाखों सक्रिय सदस्य शायद कागजों पर ही थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा भी गायब है। देखें योगेश्वर दत्त की पत्नी ने क्या कहा
गुरू, हरियाणा के बरोदा उपचुनाव में हालत का अंदाज़ लगा लीजिये
— Suresh Sharma (@sureshsharma365) October 21, 2020
योगेश्वर दत्त की पत्नी को भी BJP पर यकीन नहीं!बोली-बीजेपी को मत देखिए ! अपने बेटे को वोट दीजिये ,जानती है कि इस बार नाम पर वोट नहीं मिलने वाला।
जो पतंग तेजी से आकाश में जाती है,तेजी से जमीन पर आती भी है@NiranjanTripa16 pic.twitter.com/VAFMxkDk31
Post A Comment:
0 comments: