नई दिल्ली- सोशल मीडिया ने आज कुछ नया करके दिखाया और दिल्ली के बाबा का ढाबा चला ही नहीं दौड़ा दिया। सुबह से ही ढाबे पर लाइन लगी रही। हजारों लोग ढाबे पर भोजन करने पहुंचे लेकिन बाबा ने एक लिमिट में ही भोजन बनाया था इसलिए काफी लोग ढाबे पर भोजन नहीं कर सके। अब जानकारी मिल रही है कि दो लाख रूपये से ज्यादा का डोनेशन भी आ गया है। बाबा का वीडियो बनाने वाले युवक ने सोशल मीडिया के दोस्तों को हाथ जोड़कर थैंक्स कहा है साथ में बाबा ने भी सभी का आभार जताया है।
बाबा ने कहा है कि मैं खुश हूँ। अब मुझे और मदद की जरूरत नहीं है। आप लोग अब हमारी तरह से ही किसी और जरूरतमंद की मदद करें। वीडियों में लोगोंं से अपील की गई है कि वे अब बुजर्ग कपल के लिए और डोनेशन न करें। उनके पास 2 लाख रुपये से ज्यादा की डोनेशन पहुंच गई है। वह इतने डोनेशन से काफी खुश हैं, इनसे उनकी जरूरतें आसानी से पूरी हो जाएंगी। साथ ही वीडियो में बुजुर्ग कपल ने लोगों से अपील की है वे किसी और जरूरतमंद की आर्थिक मदद करें।
आपको बता दें कि कल रात्रि में ही बाबा के ढाबे का वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे बाबा रो रहे थे और बोल रहे थे कोरोनाकाल में वो बर्बाद हो गए। ढाबे पर ज्यादा लोग भोजन करने नहीं पहुँचते। खाना बच जाता है और उस खाने को परिवार के लोग खा लेते हैं। नुक्सान हो रहा है। घर का कोई मदद नहीं करता। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश से उन्हें मदद मिलने लगी। तमाम लोग उन्हें ढाबे पर भी पहुँच गए। तमाम लोगों ने एडवांस बुकिंग की है।
Power of Social Media! 🙏🏻#BabaKaDhabha pic.twitter.com/YU81vr0dDH
— Ashutosh🇮🇳 (@iashutosh23) October 8, 2020
Post A Comment:
0 comments: