नई दिल्ली- दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा अब पूरे देश में मशहूर हो गया है। लोग किसी फाइव स्टार होटल का नाम भी उतना नहीं जानते होंगे जितना बाबा के ढाबे को जानने लगे हैं। एक ही दिन में सोशल मीडिया ने बड़ा चमत्कार कर दिया है। जो बाबा कल रो रहे थे वो आज एक हस्ती बन चुके हैं। सुबह से ही उनके ढाबे पर लाइन लगी है। बड़े-बड़े लोग उनके ढाबे पर पहुँच रहे हैं। अब बॉलीवुड के लोग भी बाबा की मटर पनीर खाने का इरादा जता रहे हैं। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा है कि रणदीप हुड्डा ने लिखा- अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां जरूर जाएं।
Do visit if you are in Delhi! 🙏🙏बाबा का ढाबाBlock B, Shivalik Colony, Opposite Hanuman Mandir, Malviya Nagar, South Delhi. #SupportLocal #BabaKaDhaba https://t.co/yEfZPx3YAG— Randeep Hooda (@RandeepHooda) October 8, 2020
Yeeeaaaaaaaahhhhh! #BabaKaDhabha . There are many more out there who need our help and support. Let’s help our local vendors in our own neighbourhood aswell! https://t.co/2U4I5FhhT5
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 8, 2020
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा- दिल्ली! चलो 'बाबा का ढाबा' पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में! सुनील शेट्टी ने कहा कि इनकी स्माइल को वापस लाने के लिए चलो मदद करें. हमारे पड़ोसी वेंडर्स को मदद की जरूरत है।
दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में! 🙏🏽🙏🏽🙏🏽💜💜💜 #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart https://t.co/khus7WJMB8
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 7, 2020
Post A Comment:
0 comments: