नई दिल्ली- कोरोना काल में देश के लोगों ने बहुत कुछ देखा और देख भी रहे हैं। इस दौरान जहाँ कुछ बड़े लुटेरे और घोटालेबाज सामने आये तो अधिकतर लोग गरीबो की मदद करके एक मिशाल पेस की। करोड़ों जरूरतमंदों की मदद की गई। देश में ऐसे बहुत कम लोग है जो गरीबो के आंसू देख सकें। कुछ राक्षस टाइप के लोग ही गरीबों को रुलाते हैं अधिकतर गरीबो की सेवा और मदद करते है। शायद ये सोंचकर की उसी ऊपर वाले ने हमें भी इस दुनिया में भेजा है जिसने गरीबो को भेजा है और कुछ लोग सोंचते हैं कि दान पुण्य कर नाम कमाया जाए तो कुछ देश को लूटकर देश की जनता को लूटकर अपनी सात पुश्तों के लिए अपनी तिजोरी भरने में जुटे हैं।
सोशल मीडिया पर आज गजब का नजारा दिख रहा है। मालवीय नगर के बाबा के ढाबे पर चमत्कार हो गया है ,जानकारी मिल रही है कि ढाबे पर नाश्ता और भोजन करने वालो की लाइन लगी है। ये वही ढाबा है जहाँ एक दिन पहले बाबा 100 रूपये भी दोपहर तक नहीं कमा पाते थे और लागत भी नहीं निकलती थी। बाबा का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद दिल्ली वालों का ही नहीं देश वालों का दिल दुखा।
Celebrities are participating yo@iamharshbeniwal #BABAKADHABA#BABA KUSH HUA pic.twitter.com/rFUDAjwSVk
— DHABA WALA BABA (@omkararaj) October 8, 2020
Thankyou for the pay link @ThePlacardGuy
— Pri Sach (@pri_sach) October 8, 2020
Atleast we can contribute in some way if in case we're not able to make it to malviya nagar in near future.
I could see aunty smiling today, it made our day 😄#BabaKaDhaba pic.twitter.com/kQcSfwBPm8
Post A Comment:
0 comments: