फरीदाबाद: देश में तमाम ऐसे लोग हैं जो अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते क्यू कि एक उम्र में इंसान के पैर अपने आप लड़खड़ाने लगते हैं। 86 साल की उम्र में अधिकतर लोग चारपाई पकड़ लेते हैं तो इसी उम्र फरीदाबाद के एक बाबा अपना नसीब बेंच रहे हैं। दिल्ली के ढाबे वाले बाबा से ज्यादा दर्दनाक कहानी फरीदाबाद के बाबा की है। फरीदाबाद वाले बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसमे बाबा सेक्टर 37 मार्केट कॉम्युनिसेंट के सामने सरायख्वाजा मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद के पास झालमूड़ी बेंचते हैं। बाबा की उम्र 86 वर्ष है।
का कहना है कि वो 28 साल से ये काम कर रहे हैं। वीडियो बना रहे युवक के पूंछने पर बाबा कहते हैं कि मैं अपना नसीब बेंच रहा हूँ, वीडियो बनाने वाले युवक ने कहा कि ऐसा क्यू बोल रहे हो बाबा तो बाबा खामोश हो जाते हैं, कहते हैं मत पूंछो, भरी आँख लेकर कहते हैं कि एक बच्चा पहले गुजर गया और एक बच्चे को लकवा मार गया। रोने पीटने से कुछ होगा नहीं। देखें वीडियो प्लीज हो सकते तो इनकी भी मदद करें
86 साल बाबा जी कहते इस उम्र में अपना नसीब बेच रहा ,रोने से कुछ नही होता, बाबा के ढाबा तरह , झालमूड़ी वाले बाबा की मददत करे , सेक्टर 37 मार्केट कॉम्युनिसेंट के सामने सरायख्वाजा मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद @DC_Faridabad @Dchautala @SmartCityFbad @KotwalMeena @yogitabhayana @SonuSood pic.twitter.com/nEvOlXKzVi
— PAWAN KUMAR (@pawan_rajbhar25) October 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: