चंडीगढ़- बरोदा-उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी इंदुराज नरवाल उर्फ़ भालू को उस समय बड़ी सफलता मिली जब ब्राम्हण समाज के लोगों ने उन्हें अपना समर्थन देने का भरोषा दिलाया। आपको याद होगा किया पिछले साल विधानसभा चुनावों में हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल उस समय ज्यादा चर्चा में आये थे जब उन्होंने ब्राम्हण समाज द्वारा सम्मानित किये जाने के समय नाराज होकर एक ब्राम्हण की गर्दन काटने की बात कही थी। अब कांग्रेस के प्रत्याशी ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि जिस ब्राह्मण की गर्दन फरसे से काटने की बात मुख्यमंत्री खट्टर ने कही थी कल वही हर्षमोहन भारद्वाज जी न्याय-अन्याय की लड़ाई में वे अन्यायकारी, अहंकारी भाजपा पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए, और कहा वे कांग्रेस पार्टी के साथ है।
आपको बता दे कि पिछले साल सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में सीएम जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पहले कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट किया गया एक फरसा लेते हैं, इसके बाद उनके पीछे खड़े नेता डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज द्वार मुकुट पहनाए जाने से नाराज हो जाते हैं और उसे कहते हैं कि मैं तेरी गर्दन काट दूंगा। अब कांग्रेस बरोदा में भी खट्टर के फरसे का मुद्दा भुना रही है। हर्षमोहन कांग्रेस के साथ आ गए हैं।
#बड़ी_सफलता ,जिस ब्राह्मण की गर्दन फरसे से काटने की बात मुख्यमंत्री खट्टर ने कही थी कल वही हर्षमोहन भारद्वाज जी न्याय-अन्याय की लड़ाई में वे अन्यायकारी, अहंकारी भाजपा पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए, और कहा वे कांग्रेस पार्टी के साथ है। pic.twitter.com/1KWQkNZrer
— InduRaj Narwal (Bhalu) (@indurajnarwal) October 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: