नई दिल्ली- हाथरस का कलंक धोने के लिए योगी सरकार ने कई अधिकारियों को संस्पेंड कर दिया लेकिन बलरामपुर की पीड़िता के परिजनों को फिलहाल कोई नहीं पूंछ रहा है। उस दलित छात्रा के साथ भी दरिंदगी हुई थी लेकिन मीडिया फिलहाल वहां नहीं पहुँची। अब योगी सरकार की एक और मामले को लेकर फजीहत हो रही है। प्रयागराज गैंगरेप के आरपी भाजपा नेता डाक्टर श्याम प्रकाश द्विवेदी गिरफ्तार कर लिए गए हैं ये वही नेता जी हैं जिन्हे हाथरस केस के एक आरोपी का पिता बता सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर कई दिनों से पोस्ट की जा रही थी। लगभग दो हफ्ते पहले पीड़ित छात्रा ने कर्नलगंज थाने में मामला दर्ज करवाया था और इन मामले में अनिल द्विवेदी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। श्याम प्रकाश द्विवेदी फरार चल रहे थे।
बता दें कि हाथरस कांड के चलते जहां बीजेपी बैकफुट पर है और यूपी की योगी सरकार पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है वैसे में रेप केस में बीजेपी के ही एक नेता का गिरफ्तार होना पार्टी के लिए किरकिरी की एक और वजह बन सकता है। इससे पहले उन्नाव से बीजेपी विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर भी रेप के दोषी पाए गए थे, जिसे लेकर बीजेपी की काफी घेराबंदी हुई।
Post A Comment:
0 comments: