फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड के विरोध में आज भी अग्रवाल कालेज के सामने बड़ा प्रदर्शन किया गया। इस मामले में कांग्रेस कनेक्शन के बाद भाजपा सक्रियता दिखा रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि 2018 में निकिता के अपहरण का मामला फिर खोला जाएगा। विज ने प्रदेश के गृह सचिव को कहा कि यह भी गहनता से जांच की जाए कि परिवार ने किसी के दबाव में तो केस वापस नहीं लिया है। यदि ऐसा है तो उन लोगों का पता लगाया जाए, जिन्होंने ऐसा दबाव बनाया था।
परिवार की तरफ से 2018 में दर्ज करवाए गए अपहरण मामले में यदि कुछ भी तथ्य सामने आए तो मामले को दोबारा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी हरियाणा के कांग्रेस परिवार से संबंधित है, इस पहलु पर भी समुचित जांच करने के लिए कहा गया है।
विज ने कहा कि फरीदाबाद का निकिता हत्याकांड जघन्य अपराध है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। सरकार किसी को भी दबंगई व गुंडागर्दी नहीं करने देगी। दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।, उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: