नई दिल्ली- कोरोना का टीका अभी तक बना नहीं है लेकिन भाजपा ने इसे बनने के पहले भुनाना शुरू कर दिया है और बिहार विधानसभा चुनाव में इसे घोषणापत्र में शामिल कर लिया गया है। भाजपा के इस संकल्प पत्र पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने ये घोषणा पत्र जारी किया जिन पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि पूरे देश में भाजपा की सरकार है ऐसे में कोरोना का टीका बिहार वालों को ही मुफ्त क्यू? क्या देश के अन्य राज्यों के निवासी देश के नागरिक नहीं हैं। जहाँ चुनाव होने वहीं के लोगों को ये टीका लगेगा। लोगों का कहना है कि और राज्यों के लोगों ने क्या कोई पाप किया है।
लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जमकर खिंचाई करने लगे हैं।
भगवान के नाम पर ही तो सब खा गईप्याज लहसुन खाती नहीं।।पूरा जीडीपी खा गईदेश को गड्ढे में झोंक दियाफिर यहां बैठी झूठ पर झूठ बोले जा रही।।देश को बचाना है भाजपा को भगाना हैSave India 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/KCQC5PHOJc— Raman agarwal (@mangellife29) October 22, 2020
आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020
ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.
Post A Comment:
0 comments: