चंडीगढ़- बरोदा उप चुनाव के लिए अब आक्रामक चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने बरोदा में डेरा डाल दिया है। आज चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया कि जनवरी तक प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार गिर जाएगी। बरोदा में कई जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी जबकि कांग्रेस को भी सबक सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा पर भाजपा में सांठगांठ हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता परमिंदर ढुल से भाजपा छोड़ अच्छा सन्देश दिया है। वो हमारे साथ भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसान हित में कई भाजपा विधायक भी स्तीफा देंगे और जनवरी तक खट्टर सरकार गिर जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने किसान को कमजोर और प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है। इस चुनाव में यहाँ की जनता बीजेपी की जमानत जब्त करवाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में मंहगाई 40 फीसदी तक बढ़ गई है। किसान सहित हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि बरोदा चुनाव में भाजपा को जितवाने के लिए हुड्डा ने कमजोर उम्मीदवार मैदान में उतारा है। हुड्डा की भाजपा से सांठगांठ हो चुकी है।
Post A Comment:
0 comments: